अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बिहारशरीफ में हुई घटना को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रॉक्टर को सौंपा. छात्रों ने राष्ट्रपति से बिहार शरीफ में हुए दंगे को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. छात्रों ने जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से लेकर बॉबे सयैद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि बिहार में मुस्लिम कम्युनिटी के अधिकार को सुरक्षित किया जाये. छात्रों ने कहा कि बिहार में मस्जिद और मदरसे में कुरान जलाई गई और मुसलमानों के ऊपर अटैक किया गया. घटना में निर्दोष मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है. छात्रों ने निर्दोष लोगों को बिहार सरकार से छोड़ने की मांग की है. इसके साथ ही घटना में जिनके परिवार को नुकसान उठाना पड़ा है. उनको मुआवजा दिए जाने की मांग की है. वहीं जिन मस्जिद और दरगाह को नुकसान पहुंचाया गया है बिहार सरकार उसका पुनर्निर्माण करें.
संबंधित खबर
और खबरें