गोरखपुर : देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी रंजिश के चलते सामूहिक नरसंहार का मामला, जिसमें दो पक्षों के छह लोगों की हत्या कर दी गई थी. समाजवादी पार्टी का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचा. सपा नेता पीड़ित दोनों परिवार से मिला. हालांकि पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल को प्रेमचंद यादव के घर से करीब 6 किलोमीटर पहले बैरिया चौराहे पर ही रोक दिया गया था. इसके बाद कभी 20 मिनट तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस असमंजस में रहे की टीम को गांव के अंदर जाने दिया जाए या नहीं. बाद में देवरिया के डीएम ने प्रेमचंद यादव की घर की तरफ सपा के इन नेताओं को जाने दिया. देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी रंजिश में सामूहिक नरसंहार का मामला अब राजनैतिक तूल पकड़ने लगा है. जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की पहले धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. उसी के प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों को मार दिया गया था. इसी मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित परिवारों से मिला. दोनों ही पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.
संबंधित खबर
और खबरें