बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि मरीजों को बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी. मरीजों को सरकारी अस्पतालों में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. उनको अस्पतालों से ही दवाई मिले. इसके निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतवानी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी. अब तक ड्यूटी से गायब 62 सरकारी चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं. उन्होंने बाकी चिन्हित चिकित्सकों पर भी कार्रवाई करने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें