डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीजों को बाहर से दवा लिखने पर जताया गुस्सा, बोले-डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

बरेली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों को बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी. मरीजों को सरकारी अस्पतालों में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. उनको अस्पतालों से ही दवाई मिले. इसके निर्देश दिए गए हैं. किसी तरह की कोई लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2023 7:41 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि मरीजों को बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी. मरीजों को सरकारी अस्पतालों में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. उनको अस्पतालों से ही दवाई मिले. इसके निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतवानी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी. अब तक ड्यूटी से गायब 62 सरकारी चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं. उन्होंने बाकी चिन्हित चिकित्सकों पर भी कार्रवाई करने की बात कही.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बरेली में डेंगू मलेरिया आदि मच्छर जनित रोग बढ़ रहे हैं. इनकी रोकथाम को समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अफसर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए 3 अक्टूबर से अभियान चलाया जा रहा है. इसकी भी समीक्षा की गई. इसमें विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं


कैंसर इंस्टीट्यूट का किया लोकार्पण

रायबरेली के संजय गांधी अस्पताल को बंद करने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से कहा कि कोर्ट के निर्देश पर अस्पताल बंद किया गया है.इसमें राज्य सरकार का कोई लेना देना नहीं.डिप्टी सीएम गुरुवार को शाम शहर के पीलीभीत बाईपास स्थित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज कैंपस में पहुंचे थे.उन्होंने कैंसर इंस्टिट्यूट का लोकार्पण किया.इसके बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित मेगा सर्जिकल कैंप का भी जायजा लिया.इसके बाद रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के वार्ड में घूम कर मरीजों से बातचीत की.मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ की.?मरीजों को फल वितरण किए. इस दौरान मेयर उमेश गौतम,विधायक संजीव अग्रवाल, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर केशव अग्रवाल, डॉक्टर अशोक अग्रवाल समेत तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: बरेली दुनिया के टॉप 100 प्रदूषित शहरों में 54वें स्थान पर, हवा को ऑक्सीजन की जरूरत, जानें अपने जिले का AQI

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version