Bareilly News: डिप्टी सीएम केशव बोले, फिर बनेगी मोदी सरकार, विपक्ष के पास पीएम का चेहरा नहीं

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे दल एकजुट हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2023 10:33 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे दल एकजुट हो गए है.मगर, उनके यहां इतने प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं कि तय नहीं हो पा रहा कि उनका नेता कौन है?. उनकी नीति क्या है? इसके साथ ही उनकी नियत भी साफ नहीं है. उन्होंने तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा किया.

यूपी की सभी 80 सीटें जीतेंगे

डिप्टी सीएम बोले, दुनिया की कोई भी ताकत मोदी सरकार बनने से नहीं रोक सकती.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम 2024 में बरेली समेत उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटे जीतने का दावा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 और 2019 से भी बड़ा समर्थन देकर देश की जनता एक बार फिर सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 2024 का लोकसभा चुनाव केवल नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री को बनाने का नहीं है, बल्कि ये भारत को 100 साल आगे बढ़ाने का चुनाव है, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का चुनाव है. भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का चुनाव है, जो परिवार वाद की राजनीति करते हैं,जो गरीबों का शोषण करते हैं. जिन्होंने देश- प्रदेश को लूटने का काम किया है,उनके खिलाफ ये निर्णय की लड़ाई है.

Also Read: बरेली: PWD ठेकेदार को दबंग ने पीलीभीत में न घुसने की दी चेतावनी, टेंडर वापस न लेने पर धमकाया, FIR दर्ज
शिक्षक,और छात्र सम्मानित

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार शाम पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से बरेली पहुंचे थे.इसके बाद कार से मनोहर भूषण इंटर कॉलेज मैदान पर पहुंचे.उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह, और सामाजिक सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत की.भाजपा विधायक और अन्य पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम का पुष्प देकर स्वागत किया.इसके बाद शिक्षक, और छात्रों को सम्मानित किया गया.

सागर की बूंद की तरह सम्मान

डिप्टी सीएम ने कहा कि समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है.यह तो सागर की बूंद जैसा सम्मान है. समुद्र जैसी प्रतिभाओं का सम्मान होना अभी बाकी है.डबल इंजन की सरकार प्रतिभावानों के साथ है. डिजिटल भारत में हर प्लेटफॉर्म पर युवाओं ने नई पहचान बनाई है. यहां तक नासा में 30 फीसदी भारतीयों का योगदान है.आईआईटी संस्थान में ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है.सरकार को किसानों को आगे बढ़ाने का काम किया है.

यह थे मौजूद

प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद संतोष गंगवार,पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, मेयर डॉ. उमेश गौतम, मंत्री अरुण सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम विहारी, पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा, राम मूर्ति मौर्य, छंगामल मौर्य, चंद्रपाल मौर्य, मुन्नी देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version