Home Badi Khabar बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने डॉ. आंबेडकर को नमन कर सपा पर साधा निशाना, महंगाई पर बोले…

बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने डॉ. आंबेडकर को नमन कर सपा पर साधा निशाना, महंगाई पर बोले…

0
बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने डॉ. आंबेडकर को नमन कर सपा पर साधा निशाना, महंगाई पर बोले…

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई. आइएमए हॉल में आयोजित सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम में यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. उन्होंने बाबा साहब के सपनों को भाजपा की डबल इंजन की सरकार में साकार होने की बात कही. वे बोले, 60 वर्ष केंद्र में सरकार चलाने वालों ने बाबा साहब के मिशन पर काम नहीं किया. मगर 2014 में सरकार बनने के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं.

सपा को गुंडों की पार्टी बताया

उन्होंने कहा कि पीएम ने छुआछूत मिटाने को कुंभ मेले में दलितों के पैर धोकर भोजन ग्रहण कराया था. उन्होंने कहा भाजपा आज देशभर में बाबा साहब की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना रही है. इससे पहले कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.

बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने डॉ. आंबेडकर को नमन कर सपा पर साधा निशाना, महंगाई पर बोले... 5

डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर सपा को गुंडों की पार्टी बताया. वे बोले, इनके नेता और विधायकों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया था. मगर अब खाली कराकर उन लोगों को दी जाएगी जिनके पास मकान नहीं.

Also Read: UP MLC Election Result: बरेली-रामपुर एमएलसी सीट भाजपा से पहले ही भीतरघात से हार गई थी सपा, जानें समीकरण यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते बढ़ी महंगाई

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के लोग हमारे पास भी आ रहे हैं लेकिन हम इनका स्वागत कर रहे हैं. पत्रकारों ने सीएम को अपशब्द कहने वाले विधायक के बारे में सवाल पूछा. इस पर डिप्टी सीएम ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपशब्द कहने वाले विधायक का नाम लिए बगैर ही कहा मुकदमा दर्ज हो चुका है. जांच के बाद कार्रवाई होगी. महंगाई बढ़ने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते देश में महंगाई बढ़ रही है. मगर जल्द ही महंगाई पर काबू पाया जाएगा. इसके लिए मंथन चल रहा है.

बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने डॉ. आंबेडकर को नमन कर सपा पर साधा निशाना, महंगाई पर बोले... 6
कार्यक्रम में यह थे मौजूद

सामाजिक समरसता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा,महानगर अध्यक्ष डॉ. के अरोड़ा, विधायक सजीव अग्रवाल, डॉक्टर एमपी आर्य, डॉ.डीसी वर्मा,एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, मेयर डॉ.उमेश गौतम, वीरेंद्र सिंह गंगवार वीरू, अंकित माहेश्वरी आदि मौजूद थे.

Also Read: बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाने में महिला ने लहराया तमंचा, जान बचाने को दौड़े पुलिसकर्मी, यह है मामला कांग्रेस, सपा और बसपा ने भी किया याद

बाबा साहब की जयंती के मौके पर कांग्रेस, सपा और बसपा कार्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए.बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही उनके आदर्शों पर चलने की बात कही. इसके अलावा शहर में तमाम सामाजिक संगठनों ने बाबा साहब की जयंती को मनाया. कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, दिनेश दद्दा, केके शर्मा,जियाउर रहमान आदि प्रमुख कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर बाबा साहब के बारे में बताया.सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, फरीदपुर सपा कार्यालय पर पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, बसपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, जगदीश प्रसाद, संजीव सागर आदि ने माल्यापर्ण कर भारत रत्न बाबा साहब के आदर्शों पर अमल करने को कहा.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version