Destination Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस साल सबसे अधिक लोग डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रचलन चल रहा है. वैसे तो डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बॉलीवुड जगत से शुरू हुआ और आज के समय में हर कोई इसे अपना रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें खर्च भी बढ़ा है.
दरअसल इस साल 2023 में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन नई ऊंचाई पर है. इसी महीने कम से कम 150 शादियां अबूधाबी (यूएई), इस्तांबुल (तुर्किए), ए), दोहा (कतर), मस्कट (ओमान), पोर्ट लुई (मॉरिशस) बैंकॉक, पटाया, फुकेट (थाईलैंड), बाली (इंडोनेशिया), माले (मालदीव) से लेकर यूरोपीय देशों में हो रही हैं. हालांकि कुछ शादियां स्पेन, हंगरी, चेक और मलेशिया और वियतनाम में भी होने वाली हैं.
गौरतलब है कि देश के टॉप वेडिंग प्लानर्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के पास अब से जुलाई 2024 तक करीब 850 फॉरेन डेस्टिनेशन शादी के एग्रीमेंट हैं. यह आंकड़ा पिछले साल से 20- 25% अधिक है.
वह भी तब है, जब विदेशी टूर के खर्च पर वसूला जाने वाला कर टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) 5% की जगह 20% लग रहा है, यानी जिस स्तर की शादी पिछले साल 2 करोड़ में हुई थी, उस पर इस बार 2.4 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं.
सीईओ और इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है इस साल भारतीय शादियों के कारोबार में काफी बढ़ोतरी हुई है. अबकी बार इसमें 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
इसमें हर साल 15-17% बढ़ोतरी हो रही है. इसमें सबसे बड़ा योगदान डेस्टिनेशन वेडिंग का ही है. शादियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल अब ग्रीन वेडिंग पर सबसे अधिक फोकस किया जा रहा है. ऐसे डेस्टिनेशन वेन्यू लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं, जहां प्राकृतिक सौंदर्य हो और सजावट में इको-फ्रेंडली चीजों पर भी जोर दिया जा रहा है.
इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग
जहां डेस्टिनेशन वेडिंग में ढाई-तीन करोड़ से 20 करोड़ के बीच खर्च पड़ते हैं. जिन लोगों की बजट 3 से 5 करोड़ है, उनके लिए उदयपुर, जोधपुर, गोवा, कोच्चि के बजाय कलुतारा (श्रीलंका), हनोई (वियतनाम), बाली (इंडोनेशिया), फुकेट (थाईलैंड) सस्ते पड़ रहे हैं.
डेस्टिनेशन वेडिंग में मेहमानों का इन्वॉल्वमेंट बढ़ाने का चलन बढ़ा है. जिसमें वर-वधु दोनों पक्ष के बीच मैच रखे जाते हैं. इनमें टी-10 मैच से लेकर वालीबॉल, फुटबॉल, टग ऑफ वार, म्यूजिकल चेयर आदि गेम्स शामिल रहते हैं. इतना ही नहीं इसमें ट्रॉफी समारोह भी होता है. हर मेहमान के लिए खास एंगल के रील, शॉर्ट्स भी तैयार करते हैं और उन्हें तुरंत एडिट और इम्प्रूव करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे