Home Badi Khabar Dev Anand Birth Anniversary: जब पहाड़ों के बीच हवा में लटक गई थी देव आनंद की केबल कार, फिर हुआ था ये…

Dev Anand Birth Anniversary: जब पहाड़ों के बीच हवा में लटक गई थी देव आनंद की केबल कार, फिर हुआ था ये…

0
Dev Anand Birth Anniversary: जब पहाड़ों के बीच हवा में लटक गई थी देव आनंद की केबल कार, फिर हुआ था ये…

Dev Anand Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देव आनंद (Dev Anand) का आज 99वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं. देव आनंद की मुस्कान एक्टिंग और मासूमियत भरे अंदाज पर हर कोई फिदा हो जाता. उनके पीछे लड़कियां दीवानी थी और उस समय उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहती थी. आज उनके बर्थ एनिवर्सरी पर आपको बताने जा रहे है उनसी जुड़ा एक किस्सा, जिसमें हेमा मालिनी भी हैं.

फिल्म जॉनी मेरा नाम

देव आनंद और हेमा मालिनी ने साथ में फिल्म जॉनी मेरा नाम में काम किया था. दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसन्द आई थी. इस मूवी की शूटिंग के बीच कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से हेमा काफी डर गई थी. हुआ यूं था कि एक सीन में हेमा को केबल कार में जाकर बैठना था और उन्हें मनाते हुए देव आनंद उनके पीछे आते है. ये एक गाना ‘ओ मेरे राजा’ का सीन था.

केबल कार अटक गई थी हवा में

इस सीन के शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी औऱ देव आनंद का केबल कार पहाड़ों के बीचों-बीच हवा में रूक गई. ये देखकर एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई. हेमा को घबराता देख एक्टर ने उन्हें शांत कराया था. जिसके बाद देव आनंद ने उनके मन से डर दूर करने के लिए उनसे हंसी-मजाक किया था. फिर टीम ने उन्हें तुरन्त नीचे उतारा था. हालांकि बाद में पता चला था कि ये प्रैंक किसी फैन ने की थी.

Also Read: DID Supermoms 3: हरियाणा की दिहाड़ी मजदूर वर्षा बुमराह ने अपने नाम की ट्राफी, जानें कितना मिला कैश प्राइज
देव आनंद की फिल्में

इस घटना का जिक्र हेमा मालिनी ने अपनी किताब ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया है. बता दें कि फिल्म जॉनी मेरा नाम 1970 की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म और 1970 की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी. बता दें कि देव आनंद ने कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिसमें ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘मुनीम जी’, ‘सीआईडी’, ‘नौ दो ग्यारह’, ‘काला पानी’, ‘काला बाजार’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘हम दोनों’, ‘असली नकली’ और ‘तेरे घर के सामने’ ‘गाइड’, ‘पेइंग गेस्ट’, ‘बाजी’, ‘ज्वैल थीफ’, ‘सीआइडी’, ‘वारंट’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘देस परदेस’, ‘अमीर गरीब’ शामिल है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version