Dev Diwali in Kashi: अगर आप इस साल देव दीपावली का आनंद लेना जाते हैं तो काशी चले जाइए. क्योंकि इस बार बनारस के घाटों पर 13 लाख दीये जलाएं जाएंगे. चलिए जानते हैं काशी में इस बार देव दीपावली कब है.
काशी में देव दीपावली
वाराणसी में होने वाली फेमस देव दीपावली इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित होगी. काशी के घाटों पर रंगोली और दीपों के जरिये श्रीराम दरबार सजाया जाएगा. साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर की झलक भी देखने को मिलेगा. काशी में देव दीपावली 27 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दौरान अस्सी से नमोघाट तक के अर्धचंद्राकार गंगा के दोनों तट 13.5 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएंगे.
बनारस वरुणा नदी
देव दीपावली काशी के वरुणा नदी के किनारे के घाटों पर भी आयोजन होंगे. घाटों के अलावा शहर के सभी कुंड, पोखरे, सरोवर और चौराहों को भी दीपों से सजाया जाएगा. यह देव दीपावली अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर को समर्पित होगी.
काशी में घूमने के लिए फेमस घाट
अस्सी घाट
अस्सी घाट (Assi Ghat) वाराणसी के प्रमुख और प्रसिद्ध घाटों में से एक है. यह गंगा नदी के किनारे स्थित है. यह भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं से घिरा हुआ है. अस्सी घाट वाराणसी के सबसे प्रचीन और प्रमुख घाटों में से एक है, जिसे हजारों भक्त स्नान के लिए आते हैं.
दशाश्वमेध घाट
दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) काशी के नदी घाटों में सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध घाटों में से एक है. यह गंगा नदी के किनारे स्थित है और यहां पर सनातन हिंदू धर्म के विभिन्न पौराणिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इस घाट का नाम दशाश्वमेध है, क्योंकि यहां पर प्राचीन समय में दशाश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया जाता था. इस घाट का धार्मिक और पौराणिक महत्व है.
मणिकर्णिका घाट
मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) वाराणसी के प्रमुख और प्रसिद्ध घाटों में से एक है. मणिकर्णिका घाट का नाम एक प्राचीन पौराणिक कथा से जुड़ा है, जो इसे धार्मिक और पौराणिक अनुष्ठान के लिए विशेष महत्वपूर्ण बनाता है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे