Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड के लोसोदिकी गांव में मां मनसा के भक्तों ने निया माडा ((दहकते अंगारों में नंगे पांव चलना) धार्मिक अनुष्ठान में हठ भक्ति व आस्था की मिशाल पेश की. बड़ी संख्या में व्रतियों ने दहकते आंगारों पर खुले पांव चल कर अपने आराध्य के प्रति भक्ति पेश की. भक्तों ने उपवास व व्रत रख कर पहले मां मनसा की पूजा की. इसके पश्चात पश्चात मनसा देवी से मांगी गयी मन्नत पूरी होने की खुशी में दहकते अंगारों में खुले पांव चले. ढोल व नगाड़े की थाप पर आग के जलते शोलों में चलने वालों में बडी संख्या में महिला व बुजुर्ग भी शामिल थे. कई महिलाओं ने अपने गोदी में बच्चों को लेकर आग पर चले. अपनी मन्नत पूरी होने की खुशी में कई भक्त ने तो ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर जलते आग के शोलों पर नृत्य किया. हर साल की तरह इस साल भी भक्तों ने अपने शरीर को कष्ट दे कर अपने आराध्य देवी मां मनसा से किया हुआ वायदा पूरा किया. भक्ति की इस दृश्य को देखने के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें