Home Badi Khabar धनबाद : तालाब में नहाने गये बीटेक के छात्र की डूबने से हुई मौत, मौसेरा भाई गंभीर

धनबाद : तालाब में नहाने गये बीटेक के छात्र की डूबने से हुई मौत, मौसेरा भाई गंभीर

0
धनबाद : तालाब में नहाने गये बीटेक के छात्र की डूबने से हुई मौत, मौसेरा भाई गंभीर

प्रतिनिधि, पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र के सीपीपी रोड स्थित बिंदुगड़िया तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से धनबाद शहर के कोलाकुसमा निवासी रितेश कुमार सिंह उर्फ प्रिंस (22) की मौत हो गयी. वहीं उसके मौसरे भाई बोकारो के रानीपोखर निवासी नवीन कुमार सिंह (20) को गंभीर अवस्था में बीजीएच रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों गुरुवार को अपने मामा बीसीसीएल कर्मी माणिक सिंह के घर जटुडीह बस्ती में तुलसी पीढ़ा स्थापना कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ आये थे. बताया जाता है कि तालाब का जीर्णोद्धार (गहरा करने का कार्य ) 2022-23 में भूमि संरक्षण विभाग की ओर से किया गया था. इस तालाब में अब बहुत ज्यादा पानी है, इसका अंदाज रितेश को नहीं था. रितेश दिल्ली में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था.

मुनीडीह के गोताखोर ने निकाला बाहर

शुक्रवार को भंडारा की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे दोनों मौसेरे भाई अपने ममेरे भाई विनीत सिंह व कार्तिक सिंह के साथ घर के पास ही स्थित बिंदुगड़िया तालाब नहाने के लिए गये थे. पानी में सबसे पहले रितेश और नवीन नहाने के लिए उतरे और धीरे-धीरे आगे बढ़ते चले गये. इसी क्रम में रितेश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. नवीन किसी प्रकार बाहर आ गया. काफी देर तक रितेश नहीं निकला, तो सभी घर गये और मामले की जानकारी दी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. घर के महिला-पुरुष तालाब की ओर भागे. काफी देर तक तालाब में उतरकर रितेश को खोजने का प्रयास किया. घरवाले भटिंडा फॉल (मुनीडीह) के गोताखोर मुकेश महतो को लेकर पहुंचे. मुकेश ने गहरे पानी से रितेश को बाहर निकाला. उसे मुनीडीह क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि नवीन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया गया. मृतक के पिता समुद्र सिंह कोलाकुसमा में रहकर व्यवसाय करते हैं. रितेश इकलौता पुत्र था. उसकी एक छोटी बहन है. नवीन के पिता सुभाष सिंह निजी काम करते हैं.

Also Read: धनबाद : सदर अस्पताल में नहीं होती है खून की जांच, इलाज से पहले बाहर भेजे जाते हैं मरीज

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version