धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह हनुमान मंदिर के निकट रहने वाला रोहित रवानी (26) की पत्थर से कूच कर रविवार की रात हत्या कर दी गयी. उसका शव सोमवार को दामोदरपुर सोमनगर के नाले में मिला. किसी ने धनबाद थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानेदार संतोष गुप्ता व सरायढेला थानेदार विनय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को बड़े नाले से निकलवाया. शव निकलने के दो घंटे के बाद उसकी पहचान हो पायी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. मृतक के परिजन एक शादीशुदा महिला और उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले में पुलिस ने तेलीपाड़ा से एक युवक बबलू को उठाया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें