धनबाद : दीक्षा महिला मंडल का आनंद मेला शुरू, लगे 80 स्टॉल

मेला में कई फूड स्टॉल भी लगे हैं. राजस्थानी से लेकर दक्षिण भारतीय व्यंजन बिक रहे हैं. चाट-गुपचुप व लिट्टी की मांग ज्यादा रही. कुल 80 स्टॉल लगाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2023 12:04 AM
an image

बीसीसीएल अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित दीक्षा महिला मंडल का दो दिवसीय आनंद मेले का उद्घाटन रविवार को धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह व बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने संयुक्त रूप से किया. मेला में कई फूड स्टॉल भी लगे हैं. राजस्थानी से लेकर दक्षिण भारतीय व्यंजन बिक रहे हैं. चाट-गुपचुप व लिट्टी की मांग ज्यादा रही. कुल 80 स्टॉल लगाये गये हैं. दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. आनंद मेले में दिव्यांगों को व्हीलचेयर, गरीब छात्रों को टैब एवं प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन एवं अन्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की गयी. आनंद मेला में कुल 80 स्टाल लगाये गये हैं. इसमें महिला समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों व उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी शामिल है. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद से महिला आरक्षण विधायक पारित करवा दिया है और इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा. टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आनंद मेला की काफी सराहना की. मिली दत्ता ने बताया कि दीक्षा महिला समिति महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में सदैव तत्पर रहती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दीक्षा महिला मंडली के उपाध्यक्ष पुरबिता रमैया, सुवर्णा कावले, नमिता सहाय, रंजना सिंह,नेहा दास, पूर्णिमा गोयल, निभा पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

ये थे मौजूद

आनंद मेला में बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक वित्त राकेश सहाय, निदेशक तकनीक एके सिंह, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, रेल एसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अरविंद बिनहा, अमर पांडेय, इनमोसा के महासचिव कुश कुमार सिंह, वाइके सिंह, आदित्य दत्ता आदि मौजूद थे.

दो महिला चिकित्सक, पुलिस कर्मी सम्मानित

कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डॉ अंजना कुमारी, डॉ रूमा प्रसाद, महिला थाना की प्रभारी पूजा कुमारी, अनिता मिश्रा को सम्मानित किया गया. मेला सोमवार को भी चलेगा.

Also Read: धनबाद : शीतलहर को देखते हुए 26 से 31 तक सभी विद्यालय बंद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version