Dhanbad News: टुंडी महाराजगंज रोड स्थित रेनबो लाइफ लाइन नर्सिंग होम में औचक निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने कई गड़बड़िया पकड़ी है. नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉ अपूर्वा दत्ता का बोर्ड लगा था. ड्यूटी शेड्यूल के समय के बोर्ड पर डॉक्टर के परामर्श का समय अंकित पाया गया. इसपर सीएस ने फोन से डॉ अपूर्वा दत्ता से पूछा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने सिविल सर्जन शो कॉज करने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि डॉ अपूर्वा दत्ता स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत है. उनकी ड्यूटी टुंडी व गोविंदपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में है.
संबंधित खबर
और खबरें