गोविंदपुर से अनीता कुमारी ने की है पढ़ाई
अनीता ने गोविंदपुर से ही अपनी शिक्षा हासिल की है. उन्होंने आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर से स्नातक तक की पढ़ाई की है. वह तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. उनके भाई डॉ सत्यनंदन भगत उत्तराखंड के नैनीताल, हल्द्वानी स्थित कॉलेज में प्राध्यापक हैं. झारखंड के धनबाद जिला में रहने वाली अनीता की शादी समस्तीपुर जिला के ताजपुर में रहने वाले व्यवसायी सतीश चौधरी से हुई है.
9 प्रतिद्वंद्वियों को अनीता ने किया पराजित
पिछले महीने ताजपुर नगर परिषद के चुनाव में अनिता कुमारी ने अपने 9 प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर अध्यक्ष का चुनाव जीता था. शुक्रवार को ताजपुर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में नवगठित ताजपुर नगर परिषद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अनीता कुमारी को अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
Also Read: Dhanbad News: अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर निरसा के शुभम कुमार कश्यप
गोविंदपुर में हर्ष का माहौल
अनीता कुमारी की इस उपलब्धि पर गोविंदपुर में हर्ष का माहौल है. जायसवाल भगत समाज गोविंदपुर की ओर से सुरेश कुमार भगत, राजेश जायसवाल, कुमारकांत जायसवाल, जितेश जायसवाल व अन्य ने खुशी जाहिर की है.