Home Badi Khabar धनबाद : विधायक ढुलू महतो और रागिनी सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

धनबाद : विधायक ढुलू महतो और रागिनी सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

0
धनबाद : विधायक ढुलू महतो और रागिनी सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा में सोमवार की रात भाजपा के दो गुट आपस में भिड़ गये. एक गुट बाघमारा विधायक ढुलू महतो, तो दूसरा गुट भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का समर्थक बताया जा रहा है. घटना मे दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मारपीट में ढुलू समर्थक सुनील राय का भांजा जसवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर पर तलवार से वार किया गया है. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. विधायक के और समर्थक भी घायल हैं. वहीं रागिनी सिंह समर्थक सतेन्द्र केवट का भतीजा सुजीत केवट भी घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना में सत्येंद्र और उसके कुछ समर्थक भी घायल हैं.


पुलिस ने किया बल प्रयोग, पथराव में एसआइ घायल

बताया जाता है कि रात करीब साढ़े आठ बजे विधायक ढुलू महतो और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट दो राउंड में हुई. पहले राउंड में सुनील राय के भांजा के साथ मारपीट हुई, जिससे बासुदेवपुर 14 नंबर के ग्रामीण उग्र हो गये और एकड़ा में सत्येंद्र केवट व उसके समर्थकों से भिड़ गये. सूचना मिलते ही लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम घटनास्थल पहुंचे और मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ दिया, परंतु पुलिस बल कम होने के कारण उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में लोयाबाद थाना के एएसआइ प्रताप उरांव को भी पत्थर लगा, जिसमें वह चोटिल हो गये. मौके पर लोयाबाद पुलिस के अलावा पुटकी, केंदुआ, भागाबांध और जोगता पुलिस कैंप की हुई हुए है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस संबंध में भाजपा विधायक ढुलू महतो व रागिनी सिंह का पक्ष लेने के लिए उनके नंबर पर फोन किया गया, लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाया, जबकि रागिनी सिंह का फोन स्विच ऑफ मिला.

क्या कहा पुलिस ने

लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. पत्थर भी चले हैं. पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: धनबाद में सुबह-सुबह लाखों की चोरी, छठ घाट पर अर्घ्य देने गए थे बीसीसीएल के कर्मचारी

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version