धुपगुड़ी उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच धूपगुड़ी में मतदान जारी,बूथ पर 2 मतदाताओं को ही प्रवेश की इजाजत

माकपा कांग्रेस गठबंधन समर्थित ईश्वर चंद्र राय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र राय, जबकि भाजपा की टिकट पर तापसी राय चुनाव लड़ रही हैं. धूपगुड़ी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,68,899 हैं. जो इन उम्मीदवारों के किश्मत का फैसला करेंगे.

By Shinki Singh | September 5, 2023 11:42 AM
an image

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. अधिकारी के मुताबिक, धुपगुड़ी में 260 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें से 71 की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है. धुपगुड़ी में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में मतदान शुरु हो गई है. बूथ पर 2 मतदाताओं को ही प्रवेश करने की इजाजत दी गई है. इस सीट से माकपा कांग्रेस गठबंधन समर्थित ईश्वर चंद्र राय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र राय, जबकि भाजपा की टिकट पर तापसी राय चुनाव लड़ रही हैं. धूपगुड़ी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,68,899 हैं. जो इन उम्मीदवारों के किश्मत का फैसला करेंगे.

भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय ने चुनाव नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप

भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय सुबह से ही शिकायत कर रही थीं कि राज्य पुलिस केंद्रीय बलों के साथ विभिन्न बूथों के दरवाजे के सामने खड़े हैं. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक उन्हें बूथ से 200 मीटर की दूरी पर रहना है. इसे लेकर एक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी से पुलिस की बहस हो गई . उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि बूथ के सामने पुलिस नहीं होगी. तापसी ने कहा कि वह इस संबंध में आयोग से संपर्क करेंगी.

Also Read: धुपगुड़ी उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच धूपगुड़ी में मतदान जारी,बूथ पर 2 मतदाताओं को ही प्रवेश की इजाजत
तृणमूल व विपक्षी उम्मीदवारों ने डाला वोट

बंगाल की धुपगुड़ी सीट से वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र राय ने बारोघरिया ग्राम पंचायत के एक बूथ पर वोट डाला. वहीं, तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी के उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय ने झार अल्टा ग्राम पंचायत के एक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भाजपा उम्मीदवार तापसी राय ने गाडोंग ग्राम पंचायत के कायेट में कामत प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला है.

Also Read: WB Dhupguri By-Poll LIVE : धूपगुड़ी में भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय ने चुनाव नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप
केन्द्रीय बल  की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था 

धूपगुड़ी उपचुनाव में सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें लगी हुई है. कहीं कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं हुई. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. मतदान केंद्र केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा से घिरे हुए हैं. कई लोगों का कहना है कि अगर पंचायत चुनाव में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था होती तो अशांति काफी कम होती.

Also Read: तृणमूल सासंद नुसरत जहां काे फ्लैट धोखाधड़ी मामले में ईडी ने भेजा समन, 12 सितंबर को पेश होने का दिया निर्देश

मतदान केंद्र के बाहर धारा 144 लागू

माकपा कांग्रेस गठबंधन समर्थित ईश्वर चंद्र राय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र राय, जबकि भाजपा की टिकट पर तापसी राय चुनाव लड़ रही हैं. धूपगुड़ी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,68,899 हैं. जो इन उम्मीदवारों के किश्मत का फैसला करेंगे. इस चुनाव के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बल की कुल 30 कंपनियां चुनाव के दौरान तैनात रहेंगी. मतदान केंद्र के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. ज्ञात हो कि इस विधानसभा केंद्र भाजपा के विष्णुपद राय विधायक थे. पर उनका निधन हो चुका है. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Also Read: धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगीं प्रचार
धूपगुड़ी उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 34.26 फीसदी वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक धूपगुड़ी उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 34.26 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. धुपगुड़ी के लोग शांति से मतदान करने जा रहे हैं.

Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा
उपचुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुईं धूपगुड़ी की पूर्व तृणमूल विधायक मिताली राय

तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मिताली राय रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयीं. राय ने 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के टिकट पर जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के बिष्णुपद राय के हाथों यह सीट गंवा बैठी थीं. बिष्णुपद का 25 जुलाई को निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. मिताली राय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, जलपाईगुड़ी से सांसद जयंत राय, डाबग्राम-फूलबाड़ी से विधायक शिखा चटर्जी और जिला इकाई के प्रमुख बापी गोस्वामी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. उन्होंने कहा मैं तृणमूल में काम नहीं कर पा रही थी. मैं भारी मानसिक दबाव से गुजर रही थी. मैं धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए प्रचार नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे इसके लिए मजबूर किया जा रहा था. मैं भाजपा से जुड़ी, क्योंकि पार्टी केंद्र में सत्ता में है, जिससे मुझे क्षेत्र के विकास और लोगों की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version