Bareilly News: दीपावली करीब है, जिसके चलते त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और लोग खरीदारी में जुटे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से लोगों का दीपावली का मजा किरकिरा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल में वृद्धि का मुख्य कारण इजराइल और हमास युद्ध को माना जा रहा है. यह युद्ध 7 अक्टूबर से शुरू हुआ है. इससे पहले 6 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब 84 डॉलर प्रति बैरल थी, जो बढ़कर 28 अक्टूबर यानी शनिवार को 90 प्रति डालर हो गई है. भारत में कच्चे तेल की वैश्विक कीमत 7097 है और इसमें 2.51 फीसद बढ़ोतरी की बात सामने आई है. इस जंग से आने वाले समय में पेट्रोल डीजल की कीमतों में और वृद्धि होने के उम्मीद है. इससे ठीक 50 वर्ष पहले 1973 में इजरायल और अरब देशों की जंग के दौरान भी तेल का खतरनाक संकट खड़ा हो गया था.उस वक्त दुनिया का पहला तेल संकट बताया जाता है. इसी तरह का तेल संकट एक बार फिर इजराइल- हमास युद्ध से खड़ा होने की उम्मीद है. शनिवार सुबह बरेली में 54 पैसे, और डीजल पर 53 पैसे बढ़े हैं. इससे पेट्रोल, और डीजल के दामों में उछाल आया है. बरेली में पेट्रोल 96.80 और डीजल 89.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है. यह पिछले 6 महीने में सबसे अधिक महंगा है. पिछले 15 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 2.00 से 2.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें