Lockdown in Bihar : डीआईजी ने दिया सीमा सील करने का निर्देश, कहा- ड्रोन से इलाके की निगरानी करे पुलिस

कोराना वायरस के संक्रमण के मामलें में सीवान जिले के हॉट स्पॉट होने के बाद सारण क्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने गुरुवार की देर शाम जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया.

By Kaushal Kishor | April 9, 2020 8:21 PM
an image

सीवान : कोराना वायरस के संक्रमण के मामलें में सीवान जिले के हॉट स्पॉट होने के बाद सारण क्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने गुरुवार की देर शाम जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया.

उन्होंने पत्रकारों से बताया कि इंटर स्टेट एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर सख्ती बरती जायेगी. साथ ही जिले के दो थानों की सीमा को सील कर लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक कंपनी बीएमपी संक्रमित इलाके तथा एक कंपनी जिले के अन्य भागों में तैनात की जायेगी. जरूरत पड़ने पर छपरा से एक अन्य बीएमपी कंपनी को सीवान भेजा जायेगा.

उन्होंने कहा कि महाराजगंत एवं वसंतपुर के कुछ स्थानों पर सब्जी मंडी में भीड़-भाड़ होने तथा बाजार में बेवजह लोगों के वाहन से घूमने की सूचना मिली है. इस पर नजर रखने के लिए उन्होंने ड्रोन से निगरानी करने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से मिलकर पुलिस अधीक्षक इस पर रणनीति बनायेगे. उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण नहीं हो, इसके लिए लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version