बंदगांव, अनिल तिवारी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला बाजार स्थित एनएच-75 से लेकर बाउरीसाई मोड़ तक की सड़क काफी जर्जर है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2000 फीट सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे एवं पानी भर गये हैं. इससे लोगों को चलने-फिरने में भी काफी दिक्कत हो रही है, जबकि इस सड़क को बनाने की मांग जनप्रतिनिधि से लेकर डीसी तक से ग्रामीण पहले कर चुके हैं. आज इस सड़क का निरीक्षण पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें