पश्चिम बंगाल : सभी जोन के दिव्यांग कर्मचारियों को 2016 से मिलेगा नोशनल प्रमोशन

संभावना है कि सभी दिव्यांग कर्मचारी को नेशनल प्रमोशन दिया जायेगा. यह प्रमोशन मिलते ही उनके वेतन में भी कुछ बढ़ोतरी होगी. यह निर्देश आते ही दिव्यांग कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

By Shinki Singh | February 6, 2024 3:50 PM
an image

आसनसोल,राम कुमार : रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को 2016 से दिव्यांग कर्मचारियों को नोशनल प्रमोशन देने का निर्देश जारी किया है. इसे देखते हुए आसनसोल रेल मंडल (Asansol Railway Division ) के कार्मिक विभाग की ओर से यह प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कार्मिक विभाग से जानकारी मिल रही है कि आसनसोल रेल मंडल में महिला व पुरुष मिलाकर लगभग 300 दिव्यांग कर्मचारी हैं. रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार सभी विभागों से दिव्यांग कर्मचारियों का डेटा कलेक्ट किया गया है. चार प्रकार के दिव्यांग कर्मचारी होते हैं.

दिव्यांग कर्मचारियों के वेतन में होगी बढ़ोतरी

इन सभी दिव्यांग कर्मचारियों को नोशनल प्रमोशन देने की तैयारी चल रही है. कार्मिक विभाग की ओर से कई ऐसे दिव्यांग कर्मचारी हैं जिन्हें कुछ प्रमोशन भी दिया गया था. रेलवे बोर्ड से आए निर्देश के बाद कार्मिक विभाग और भी गहन रूप से दिव्यांग कर्मचारियों के प्रमाणपत्र की गहन जांच कर रहा है. संभावना है कि सभी दिव्यांग कर्मचारी को नेशनल प्रमोशन दिया जायेगा. यह प्रमोशन मिलते ही उनके वेतन में भी कुछ बढ़ोतरी होगी. यह निर्देश आते ही दिव्यांग कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

Also Read: रविवार को आसनसोल शाखा में कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रहेगी रद्द, ब्रिज मेंटेनेंस कार्य को लेकर रहेगा पावर ब्लॉक
दिव्यांग कर्मचारियों की प्रमाण पत्र की जांच जारी

आसनसोल रेल मंडल में लगभग 300 दिव्यांग कर्मचारी है महिला और पुरुष मिलकर रेलवे बोर्ड के आए निर्देश के अनुसार सभी विभाग से से दिव्यांग कर्मचारी का डाटा कलेक्ट किया गया है. रेलवे बोर्ड से आए निर्देश के अनुसार कार्मिक विभाग और भी गहन रूप से दिव्यांग कर्मचारी लोगों की प्रमाण पत्र की जांच कर रही है और उनके सांसारिक स्थिति को देखी जा रही है. संभावना है कि सभी दिव्यांग कर्मचारी को नेशनल प्रमोशन दिया जाएगा. इसके साथ ही अब आसनसाेल रेल मंडल की ओर से युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.

Also Read: Photos : अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में आसनसोल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के दौरान बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version