जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न विभागाें के विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन का महत्वपूर्ण माध्यम है. इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होता है. विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है. कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है. हम सबको मिलजुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए. सांसद ने विभागवार कार्यान्वित विकास योजनाओं के अद्यतन भौतिक व वित्तीय प्रतिवेदनों की समीक्षा की. कहा कि जितनी भी योजनाएं आम लोगों के चलाई जा रही है उसका शत-प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को मिले. यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेवारी है. इसे अपनी जवाबदेही को समझकर लोगों के हित में कार्य करें. पेयजलापूर्ति को लेकर कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक घरों में नल से जल कनेक्शन दिया जाना है, जिसे लेकर उन्होंने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल लक्ष्य 148554 के विरुद्ध 45492 घरों में गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने शेष घरों को भी जल संयोजन से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं मिहिजाम थाना भवन के लिए जमीन की अड़चन को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें