कानपुर में गंगा मेला के चलते लागू रहेगा डायवर्जन, इन रास्तों से न करें यात्रा, इन रूटों से होगा आवागमन
कानपुर में आज गंगा मेला का आयोजन हुआ है. जिसके चलते आम जनमानस को समस्याएं ना हो इस को ध्यान में रखते हुए कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 3:28 PM
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर गंगा मेला पर सोमवार को शहर में यातायात बदला रहेगा. कमिश्नरेट की ओर से डायवर्जन जारी किया गया है. त्योहार की समाप्ति पर यातायात पूर्व की भांति चलेगा. वहीं, गंगा मेला पर एक बार फिर होली की मस्ती परवान चढ़ने को तैयार है. घर-घर रंग व गुलाल बरसेगा. हटिया से रंग का ठेला निकलेगा. देर शाम को सरसैया घाट किनारे मेला लगेगा. इसकी तैयारी रविवार देर रात तक होती रही.
इन रूटों से होगा आवागमन
1. ग्रीनपार्क चौराहे से वाहन सरसैया घाट की तरफ नहीं जाएगा. सरसैया घाट चौराहा जाने वाले वाहन एमजी कॉलेज चौराहा, म्योर मिल तिराहा से बाएं होते हुए बडा चौराहा एवं चेतना चौराहा से व्यायामशाला होते हुए मेघदूत चौराहा जा सकेंगे.
2. मेघदूत चौराहा से कोई भी वाहन सरसैया घाट चौराहा की ओर नहीं जाएगा. ये वाहन बड़ा चौराहा, कोतवाली चौराहा, परेड चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.
3. चेतना चौराहे से कोई भी वाहन सरसैया घाट चौराहे की ओर नहीं जाएगा. ये चेतना चौराहे से दाहिने मुड़कर व्यायाम शाला होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
4. भगवत तिराहे से कोई भी वाहन सरसैया घाट की ओर नहीं जाएगा. तिराहे से बायें मुड़कर मेघदूत तिराहा से दाहिने यू-टर्न लेकर बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे.