आज हम आपको कुछ ऐसे फोटोग्राफी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप इस दिवाली के त्यौहार को काफी यादगार बना सकेंगे. इन टिप्स का इस्तेमाल कर आप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ओसम फोटोज अपलोड कर धूम मचा सकेंगे. तो चलिए इन मजेदार टिप्स के बारे में जानते हैं.
अगर आप दीवाली के दौरान जबरदस्त फोटोज क्लिक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाइट्स की मदद लेनी चाहिए. दिवाली के दौरान चारों तरफ रौशनी होती ही है और आप इसका फायदा उठाकर काफी जबरदस्त तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें नैचुरल और आर्टिफिशियल लाइटिंग की मदद से आप एक वार्म और फेस्टिव एटमॉस्फेयर क्रिएट कर सकते हैं. अपने तस्वीरों में इस इफ़ेक्ट को देने के लिए आप कैमरा टोन फिल्टर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप खूबसूरत फोटोज क्लिक करना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपको सलाह देंगे कि आप कैमरा फ़्लैश का इस्तेमाल न करें. फोटोग्राफी के लिए हमेशा नेचुरल लाइट सोर्स पर भरोसा करें.
अगर फोटोग्राफी करते समय आपका फोकस सही जगह पर हो तो ऐसे में आप काफी कमाल की तस्वीरें क्लिक कर सकेंगे. अपने स्मार्टफोन में मैन्युअली टच करके फोकस कर लें या फिर ऑटो फोकस को सिलेक्ट कर लें.
फोटोग्राफी के दौरान ग्रिड लाइन्स काफी मददगार साबित होती हैं. यह उस समय काम में आता है जिस समय आप फोटो के सेंटर और कैमरे की पॉजिशन को हाथ से बैलेंस नहीं कर पा रहे होते हैं. ऐसे हालात में यह ग्रिड लाइन्स की मदद से ऑब्जेक्ट को लाइन के हिसाब से सेट कर सकते हैं.
अगर आप फोटोग्राफी में मास्टर बनना चाहते हैं तो हम आपसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें क्लिक करने की सलाह देंगे. ऐसा करने से आपकी लगातार प्रैक्टिस होती रहेगी. अपने फोटोग्राफी स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग तरह के ऑब्जेक्ट्स, टेक्निक्स और लाइटिंग कंडीशंस का इस्तेमाल करें.
हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) मोड के साथ, आप अलग-अलग लाइटिंग वाले वातावरण में बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं, जो डार्क और ब्राइट दोनों एरियाज में डिटेल्स कैप्चर करने में मदद करेगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे