Diwali Fair 2023: भारत में इन जगहों पर लगता है दिवाली मेला, बच्चों के साथ घूमने के लिए जल्द बना लें प्लान

Diwali Fair 2023: दिवाली को लेकर भारत में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस पर्व के आते ही हर कोई घूमने का प्लान बनाने लगा है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिवाली के दिन आप अपने बच्चों के साथ कहां-कहां घूमने जा सकते हैं.

By Shweta Pandey | October 31, 2023 12:06 PM
feature

Diwali Fair 2023: दिवाली को लेकर भारत में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बड़े ही धूमधाम से इसे भारत में मनाया जाता है. इस पर्व के आते ही हर कोई घूमने का प्लान बनाने लगा है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिवाली के दिन आप अपने बच्चों के साथ कहां-कहां घूमने जा सकते हैं.

अमृतसर में दिवाली

दिवाली के दिन अगर आप अपने बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अमृतसर जा सकते हैं. यहां बेहद शानदार तरीके से दिवाली का पर्व मनाया जाता है. अमृतसर में आपको ठहरने के लिए कम दाम में होटल मिल जाएगा. इतना ही नहीं कम खर्च में बेस्ट स्ट्रीट फूड भी मिलेगा. दिवाली के दिन अमृतसर का गोल्डन टेंपल लाइट्स से जगमगा उठता है.

दिवाली मेला 2023 दिल्ली

अगर आप दिल्ली में हैं और दिवाली के मौके पर बच्चों के साथ की सोच रहे हैं तो दिल्ली के नेचर बाजार स्थान, छतरपुर में जा सकते हैं. यहां पर दिवाली मेला हर साल लगता है. इस मेला का नाम दस्तकार है. यहां जाने का प्रवेश शुल्क 40 रुपये है.

नोएडा में दिवाली मेला

दिवाली के मौके पर नोएडा के सेक्टर 51 में Jashn – E – Diwali नाम से एक इवेंट होने जा रहा है. यहां पर आप अपने बच्चों के साथ मेला देखने जा सकते हैं. इसके अलावा इस मेला में आप पारंपरिक हस्तशिल्प से लेकर मजेदार गेम्स तक का आनंद उठा सकते हैं.

बनारस में दिवाली

बनारस में दिवाली पर दिप महोत्सव का आनंद आप अपने बच्चों के साथ उठा सकते हैं. देश-विदेश से लोग इस नजारा को देखने के लिए आते हैं.

आईएनए दिवाली मेला

दिल्ली में रहने वाले लोग अपने बच्चों के साथ हाट आईएनए में दिवाली के अवसर पर मेला करने जा सकते हैं. यह पर हर साल की तरह इस साल भी मेला लगने वाला है. यहां जाने के लिए आपको 20 रुपये की टीकट लेनी होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version