बरेली में डीएम ने चार तहसीलदार बदले, एस के शर्मा बने टैक्स बार के प्रेसिडेंट, देखें पूरी लिस्ट

बरेली में चार तहसील के तहसीलदारों को बदला गया है. इसमें फरिदपुर तहसील के तहसीलदार शेर बहादुर सिंह नबानगंज तहसील भेजा है. फरीदपुर तहसील में बहेड़ी तहसील से विनोद कुमार चौधरी को लाया गया है. वह पहले भी फरीदपुर तहसील में तहसीलदार रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2023 11:05 AM
feature

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में 4 तहसील के तहसीलदारों को प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने को बदला गया है. हालांकि इसमें फरिदपुर तहसील के तहसीलदार शेर बहादुर सिंह को लेकर काफी शिकायतें थी. उनको डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने नबानगंज तहसील भेजा है. फरीदपुर तहसील में बहेड़ी तहसील से विनोद कुमार चौधरी को लाया गया है. वह पहले भी फरीदपुर तहसील में तहसीलदार रह चुके हैं. आंवला तहसील के तहसीलदार रामदयाल वर्मा को बहेड़ी और नवाबगंज की तहसीलदार रश्मि कुमारी को नवाबगंज से आंवला तहसील भेजा गया है. इसके साथ कई और ट्रांसफर होने की उम्मीद है.

एसके शर्मा बने टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

बरेली टैक्स बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में वर्ष 2023-2024 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस कार्यकारिणी में टैक्स बार एसोसिएशन का अध्यक्ष एसके शर्मा, शिव नरेश को उपाध्यक्ष, संजय स्वरूप को सचिव, सर्वोदय मणि प्रजापति को संयुक्त सचिव, मोहित दीक्षित को कोषाध्यक्ष शरद शर्मा को लाइब्रेरियन और सरताज आलम को ऑडिटर मनोनीत किया गया. इसके साथ ही 10 सदस्यीय एग्जीक्यूटिव सदस्यों को भी नामित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता अनुज कुमार राठौर,और संचालन रोहतास का सेवन किया

Also Read: बरेली: घुड़सवार पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले दो सिपाही निलंबित, एफआईआर दर्ज, अब तक 90 के खिलाफ एक्शन
भाजपा के महासंपर्क अभियान के प्रभारी तय

केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर महासंपर्क अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 30 जून तक चलेगा. इसमें ब्रज क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बरेली की सुरक्षित विधानसभा फरीदपुर में रोशन सिंह, बिथरी चैनपुर विधानसभा में अमानत खां, आंवला में कय्यूम खां, कैंट में जावेद अंसारी, शहर में इस्लाम कुरैशी और मीरगंज विधानसभा में अतहर अली को प्रभारी नियुक्त किया.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

https://www.youtube.com/@PrabhatKhabarUP/videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version