बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में 4 तहसील के तहसीलदारों को प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने को बदला गया है. हालांकि इसमें फरिदपुर तहसील के तहसीलदार शेर बहादुर सिंह को लेकर काफी शिकायतें थी. उनको डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने नबानगंज तहसील भेजा है. फरीदपुर तहसील में बहेड़ी तहसील से विनोद कुमार चौधरी को लाया गया है. वह पहले भी फरीदपुर तहसील में तहसीलदार रह चुके हैं. आंवला तहसील के तहसीलदार रामदयाल वर्मा को बहेड़ी और नवाबगंज की तहसीलदार रश्मि कुमारी को नवाबगंज से आंवला तहसील भेजा गया है. इसके साथ कई और ट्रांसफर होने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें