अलीगढ़: एशियन गेम्स में 10 हज़ार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने के बाद गुलवीर सिंह अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने फूल माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एथलीट गुलवीर सिंह को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए बधाई देते हैं और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उनकी यह असाधारण प्रतिभा जनपद ही नहीं, वरन प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी. इस दौरान गुलवीर सिंह के पिता पप्पू सिंह को भी माला पहनकर और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. गुलवीर सिंह अलीगढ़ के अतरौली तहसील के गांव सिरसा के रहने वाले हैं.इस दौरान जुलूस निकाला गया और ढोल नगाड़े बजाए गये. इस दौरान पिता के गले में मेडल पहना कर समर्पित किया. इस मौके पर गुलवीर सिंह ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है, देश का नाम हुआ है , साथ ही तहसील, जिला, उत्तर प्रदेश का नाम हुआ है . बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आज यहां बुलाकर सम्मान किया है. बहुत खुशी हुई है.गुलवीर सिंह एक किसान के पुत्र हैं और गांव की पगडंडियों पर दौड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाई है. जिलाधिकारी ने कहा कि गुलवीर सिंह असाधारण प्रतिभा के धनी है. वह अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है.
संबंधित खबर
और खबरें