PHOTOS: मसूरी की इस जगह भूलकर भी मत जाना, रहती हैं आत्माएं, दहशत में जीते हैं यहां के लोग

Mussoorie Haunted Place: उत्तराखंड में स्थित मसूरी घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है. यहां न केवल देश से बल्कि विदेश से भी पर्यटक सैर करने के लिए आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मसूरी में कई ऐसी जगहें हैं जहां आत्माएं रहती है. आइए जानते हैं मसूरी में मौजूद भूतिया जगहों के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 19, 2023 8:35 AM
an image

Mussoorie Haunted Place: उत्तराखंड में स्थित मसूरी घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है. यहां न केवल देश से बल्कि विदेश से भी पर्यटक सैर करने के लिए आते हैं. पहाड़ों के बीच बसा यह शहर पहाड़ों की रानी के नाम से भी मशहूर है.

सर्दी के दिनों में लोग यहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सबसे अधिक आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मसूरी में कई ऐसी जगहें हैं जहां आत्माएं रहती है. बताया तो यह भी जाता है कि दहशत के कारण लोग यहां शाम ढलते ही जाने से डरते हैं. आइए जानते हैं मसूरी में मौजूद भूतिया जगहों के बारे में विस्तार से.

मसूरी की भूतिया जगह का नाम क्या है?

हम बात कर रहे हैं मसूरी में स्थित भूतिया जगह के बारे में, जहां लोग जाने से भी डरते हैं. उस स्थान का नाम लंबी देहर खदान है, जो मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है. इस जगह की डरावनी कहानियां स्थानीय लोगों के बीच काफी मशहूर है. बताया तो यह भी जाता है कि शाम ढलते ही यहां आत्माएं घूमती हुई नजर आती हैं.

क्या है लंबी देहर खदान की कहानी

मसूरी में स्थित भूतिया जगह लंबी देहर खदान की कहानी बेहद ही डरावनी है. यह खदान न केवल मसूरी में बल्कि पूरे उत्तराखंड की एक खौफनाक जगह है. इसके बारे में बताया जाता है कि इस खदान में गलत प्रक्रिया से माइनिंग की जाती जाती थी और एक दिन अचानक खदान में काम कर रहे सभी मजदूर बीमार पड़ने लगे.

कुछ दिनों में सभी की मौत हो गई. बताया जाता है कि सभी ने खून की उल्टियां की थी. इस घटना के बाद पूरे मसूरी में दहशत का माहौल फैल गया. इस खदान में करीब 50 हजार मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी.

सालों से बंद पड़ी है खदान

बता दें कि लंबी देहर खदान करीब 1996 से बंद पड़ी है. लोगों का मानना है कि मजदूरी की मौत के बाद से उनकी आत्माएं यहां रात को भटकती हैं. जिसके कारण खदान को बंद करना पड़ा. जब से यह खदान बंद हुई उसके बाद से कभी नहीं खुली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version