चतरा में 85 किलो 700 ग्राम डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त

चतरा में 85 किलो 700 ग्राम डोडा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन बाइक भी बरामद की है, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 2:08 PM
an image

चतरा, मो. तसलीम : चतरा जिले के कुंदा पुलिस ने चिलोई मोड़ के पास से 85 किलो 700 ग्राम डोडा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में जोरी वशिष्ट नगर थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी प्रकाश कुमार यादव व चतरा सदर थाना क्षेत्र के दुधौरी गांव निवासी कल्लू यादव ऊर्फ कारू यादव शामिल है. तस्करों के पास से डोडा के अलावा तीन बाइक जब्त किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि इचाक से चिलोई जाने वाले रास्ते से कुछ लोग डोडा लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिलोई मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया. इस दौरान उक्त तस्कर पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागने लगे. जवानों ने दौड़ाकर उक्त दोनों तस्करो को धर दबोचा. इसके बाद बाइक की तलाशी लेने के दौरान 6 बोरा में बंद 85 किलो 700 ग्राम डोडा जब्त किया गया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज दोनों को जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान

एसडीपीओ ने बताया कि इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा कुंदा थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह व कई ज़िला बल के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड में बढ़ा आसमानी मौत का खतरा, दो दिनों के अंदर 27 लोगों की हुई मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version