Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में आदमखोर कुत्तों ने एक और मासूम की जान ले ली है. इस बार चार वर्षीय दक्ष उनका शिकार हुआ. आदमखोर कुत्तों के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा प्रकरण में बरेली देहात की नगर पंचायत शेरगढ़ निवासी सरोज कुमारी अपने बड़े बेटे आनंद के साथ खेत पर चारा लेने गई थी. सरोज का छोटा बेटा दक्ष घर में अकेला था. मां के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर दक्ष घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत की ओर चल दिया. उसको रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड मिल गया. उन्होंने दक्ष पर हमला कर दिया और उसके शरीर से जगह जगह मांस को नोच लिया. वहां से गुजरने वाले एक बच्चे ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन आनन फानन में बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत में कई बार आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए शिकायत कर चुके हैं. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. यह कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही पार्षद ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें