चक्रधरपुर : घरेलू विवाद में धारदार हथियार से पत्नी ने की पति की हत्या, थाना में किया आत्मसमर्पण

चक्रधरपुर में घरेलू विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल, पत्नी ने धारदार हथियार से मारकर पति की हत्या कर दी है. जिसके बाद शनिवार की सुबह पत्नी ने टोकलो थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 9:23 AM
an image

चक्रधरपुर, रवि कुमार : शुक्रवार देर रात 12 बजे चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना अंतर्गत भरनिया पंचायत के हतनाबेड़ा गांव में घरेलू विवाद में पत्नी ने धारदार हथियार से मारकर पति का हत्या कर दिया. जिसके बाद शनिवार की सुबह पत्नी ने टोकलो थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत भरनिया पंचायत के हतनाबेड़ा गांव में 42 वर्षीय बुधराम सामड का कुछ साल पहले सीमा होनहागा के साथ विवाह हुआ था. विवाह के बाद दोनों में विवाद होने लगा. विवाद इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने शुक्रवार देर रात 12 बजे धारदार हथियार से पति बुधराम सामड के सिर व गर्दन में मारकर हत्या कर दिया. जिसके बाद शनिवार की सुबह पत्नी ने टोकलो थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

इस संबंध में शनिवार को टोकलो थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया ने बताया कि हत्या हुई है और हत्यारा आत्मसमर्पण किया है. पुलिस जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था.

Also Read: सरायकेला में एक महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version