Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव निवासी हरीश चंद्र का बेटा रामप्रकाश (10 वर्ष) पर शनिवार को आदमखोर कुत्तों ने हमला कर दिया. इससे 5वीं क्लास का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल बच्चे के परिजनों ने बताया कि रामप्रकाश कक्षा पांच का छात्र है. वह घर से अपने खेत पर जा रहा था. इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने घेरकर हमला कर दिया. छात्र ने बचने को काफी चीख पुकार की. उसकी आवाज सुनकर परिजन घर से निकल आए. इन लोगों ने कुत्तों को दौड़ाया. इसके बाद बच्चे की जान बच सकी. मगर, तब तक कुत्ते छात्र को काफी नोच चुके थे. उसके परिजन तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें