Dream 11 Team: झारखंड का आठवीं पास सोनू कैसे रातोंरात बना करोड़पति?

ड्रीम इलेवन विजेता सोनू कुमार ने बताया कि वह पिछले एक साल से ड्रीम इलेवन पर टीम बना रहा था. इस बार किस्मत ने साथ दिया कि गेम टैली बोर्ड पर नम्बर-1 हासिल करते हुए उसने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं. जीती हुई रकम रविवार दोपहर तक खाते में भी ट्रांसफर हो गई.

By Guru Swarup Mishra | October 15, 2023 5:00 PM
an image

टाटीझरिया, हजारीबाग: हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड का एक युवक ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर करोड़पति बन गया है. हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र की भराजो पंचायत अंतर्गत अमनारी के करमाटांड़ के आठवीं पास युवक ने मोबाइल पर ड्रीम इलेवन एप पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. उसकी किस्मत रातोंरात ऐसी चमकी कि युवक करोड़पति बन गया. युवक का नाम सोनू कुमार (पिता स्व. जगन्नाथ महतो) है. सोनू काफी समय से ड्रीम इलेवन एप पर अपनी टीम बनाता था, लेकिन कभी भी उसे सफलता नहीं मिलती थी. इस बार उसकी किस्मत ने साथ दिया और वह करोड़पति बन गया. जब सोनू से पूछा गया कि वह इन पैसों का क्या करेगा? तो उसने कहा कि वह अभी कुछ प्लान नहीं किया है. हम कुक हैं तो हमारा फोकस इसी काम में पैसा लगाने का है. सोनू कुमार को 30 प्रतिशत टैक्स की राशि काटकर 70 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं. ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ रुपये जीतने पर मुखिया स्वास्तिका कुमारी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार पांडेय ने बधाई दी.

एक साल से ट्राई कर रहा था सोनू

ड्रीम इलेवन विजेता सोनू कुमार ने बताया कि वह पिछले एक साल से ड्रीम इलेवन पर टीम बना रहा था. इस बार किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि गेम टैली बोर्ड पर नम्बर-1 हासिल करते हुए उसने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं. जीती हुई रकम रविवार दोपहर तक खाते में भी ट्रांसफर हो गई है और इससे युवक की माता मोसोमात मंजु, भाई दीपक प्रसाद, करण कुमार सहित परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सोनू की एक सात माह की बेटी है. वह 12 वर्षों से दिल्ली में गेस्ट हाउस में कुक का काम कर रहा है. सोनू ने बताया कि पिछले एक साल में वह समय-समय पर मामूली राशि जीत जाता था, लेकिन इस बार तो कमाल ही हो गया है.

Also Read: विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी नवरात्र में करती है शस्त्र पूजन, बता रही हैं प्रांत संयोजिका अनुराधा कच्छप

49 रुपये की टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते

सोनू ने बताया कि जिस वक्त वह ड्रीम इलेवन गेम खेल रहा था. उस दौरान लाखों लोग उस गेम को खेल रहे थे. उसने शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच लगे मैच पर टीम से प्लेयर्स को चुनकर 49 रुपये की टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते. सोनू ने इस मैच में 49 रुपये की कुल चार टीम ड्रीम इलेवन पर बनायी थी. इसमें तीन टीमों में वह नहीं जीता, वही एक टीम में वह टैली बोर्ड में टॉप पर रहा, जिसमें उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए.

Also Read: Durga Puja 2023: शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से, मुहूर्त में करें पूजन, कलश स्थापना का ये है शुभ मुहूर्त

70 लाख रुपये कर दिए गए ट्रांसफर

जब सोनू से पूछा गया कि वह इन पैसों का क्या करेगा? तो उसने कहा कि वह अभी कुछ प्लान नहीं किया है. हम कुक हैं तो हमारा फोकस इसी काम में पैसा लगाने का है. सोनू कुमार को 30 प्रतिशत टैक्स की राशि काटकर 70 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं. ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ रुपये जीतने पर मुखिया स्वास्तिका कुमारी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार पांडेय ने बधाई देते हुए कहा कि हमारी पंचायत के एक युवक ने ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ जीतकर ग्राम, पंचायत सहित टाटीझरिया का नाम पूरे जिले में रोशन किया है. गांव वालों ने भी सोनू को बधाई दी. क्षेत्र में उस युवक को जीतते देख कर कई लोगों ने ड्रीम इलेवन ऐप को डाउनलोड कर टीम बनाना शुरू कर दिया है.

Also Read: Durga Puja Pandal: झारखंड के बोकारो में 100 फीट ऊंचा होगा पंडाल, वृंदावन के ‘प्रेम मंदिर’ की दिखेगी झलक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version