Home Badi Khabar Bareilly News: आंवला सांसद की शिकायत पर डीआरएम अचानक पहुंचे बरेली, लाल फाटक ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

Bareilly News: आंवला सांसद की शिकायत पर डीआरएम अचानक पहुंचे बरेली, लाल फाटक ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

0
Bareilly News: आंवला सांसद की शिकायत पर डीआरएम अचानक पहुंचे बरेली, लाल फाटक ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

Bareilly News: शहर के लाल फाटक ओवर ब्रिज के निर्माण में लेटलतीफी से खफा आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने उत्तर रेलवे (एनआर) के जीएम से शिकायत की थीं, जिसके चलते शनिवार को मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम अचानक बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने लाल फाटक ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और मार्च तक निर्माण कार्य को पूरा करने का भरोसा दिलाया.

बरेली-बदायूं रोड स्थित लाल फाटक ओवरब्रिज का निर्माण काफी समय से चल रहा है. मगर, यह काम काफी धीमी गति से चल रहा है जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है. रेलवे ट्रैक के ऊपर रेलवे की इंजीनियरिंग टीम को गार्डर रखने हैं, लेकिन गार्डर रखने का काम भी काफी धीमा चल रहा है. इससे ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है.

Also Read: Bareilly News: कंगना रनौत पर फूटा सपाइयों का गुस्सा, बोले- राष्ट्रपति वापस लें पद्मश्री पुरस्कार

आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कई बार अफसरों से बात की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते सांसद ने उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल से शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद शनिवार दोपहर अजय नंदन ट्रेन से बरेली जंक्शन पहुंचे. यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा लाल फटक ओवरब्रिज गए. इस दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी मौजूद थे.

Also Read: Bareilly News: अवैध मकान पर चला BDA का बुलडोजर, 30 मिनट में ध्वस्त कर दिया 32 माह पुरानी बिल्डिंग

डीआरएम ने इंजीनियरिंग टीम को जल्द निर्माण करने के दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही सांसद को मार्च तक ओवरब्रिज का निर्माण पूरा करने का भरोसा दिलाया. डीआरएम ने चनेहटी माल गोदाम का भी निरीक्षण किया. व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर जल्द ही समाधान का भरोसा दिलाया. बोले, चनेहटी माल गोदाम को पीपीपी के तहत मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने इसकी निविदा जारी होने की बात कहीं.

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version