बंगाल में फादर्स डे के पहले वाली रात शराबी पिता ने 4 वर्षीय बेटे की कर दी हत्या, गिरफ्तार

फादर्स डे के पहले वाली रात में एक शराबी पिता ने अपने ही चार वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पिता ने हंसुआ फेंककर अपनी पत्नी पर हमला किया था, जो उसके बेटे को जा लगी.

By Jaya Bharti | June 18, 2023 1:38 PM
an image

पानागढ़, मुकेश तिवारी. फादर्स डे के पहले वाली रात में एक शराबी पिता ने अपने ही चार वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना पूर्व बर्दवान जिले के पूर्व स्थली थाना इलाके की है. पुलिस ने आरोपी पिता देवाशीष राय को गिरफ्तार कर रविवार को उसे बर्दवान जिला अदालत में पेश किया. पुलिस ने इस बाबत अदालत में रिमांड के लिए आवेदन भी किया है.

शख्स ने पत्नी पर हंसुआ से किया था हमला

बताया गया है कि मृतक बेटे का नाम रॉकी राय था. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को शराब पीकर आए पति ने जब अपनी पत्नी अल्पना राय को फल काट कर देने के लिए कहा तो पत्नी दूसरे काम में व्यस्त हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित देवाशीष ने पास ही रखे धारदर हंसुआ से अपनी पत्नी पर फेंक कर हमला कर दिया. वह हंसुआ पहले पत्नी के एक आंख पर लगा फिर उसके पास 4 वर्षीय बेटे के गर्दन पर जा लगा.

घटना के बाद दोनों का ले जाया गया अस्पताल

इस घटना में बेटा रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया. खून से लतपथ अवस्था में पत्नी और बेटे को स्थानीय लोगों की मदद से जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने रॉकी को मृत घोषित कर दिया. वही अल्पना को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

मायकवाले ने दर्ज कराई शिकायत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है. रविवार सुबह अल्पना के मायके के लोग थाना पहुंचे और देवाशीष के खिलाफ पुत्र की हत्या और पत्नी पर जान लेवा हमला का आरोप दर्ज कराया. पुलिस ने घातक हंसुआ को घटना स्थल से जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी को आज अदालत में पेश किया.

Also Read: पंचायत चुनाव : मालदा में पूर्व पंचायत प्रधान टीएमसी लीडर मुस्तफा शेख की हत्या, कांग्रेस पर लगा मर्डर का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version