Home Badi Khabar कम बारिश से सरायकेला-खरसावां जिला में सुखाड़ की स्थिति, खरीफ फसल प्रभावित, जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

कम बारिश से सरायकेला-खरसावां जिला में सुखाड़ की स्थिति, खरीफ फसल प्रभावित, जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

0
कम बारिश से सरायकेला-खरसावां जिला में सुखाड़ की स्थिति, खरीफ फसल प्रभावित, जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष काफी कम बारिश होने के कारण खरीफ फसल की खेती प्रभावित हुई है. क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसका जायजा लेने के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक फणींद्र नाथ त्रिपाठी बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिला के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने गम्हरिया, सरायकेला, खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के खेतों में जाकर इस वर्ष खरीफ की खेती का जायजा लिया. साथ ही किसानों से मिलकर खेती की स्थिति की जानकारी ली.

सरकार को जल्द सौंपेंगे रिपोर्ट

क्षेत्र में खेतों का जायजा लेने के बाद अतिरिक्त निदेशक श्री त्रिपाठी ने कहा कि बारिश, खेती एवं सुखाड़ के संबंध में आकलन करने आये हैं. बारिश की कमी के कारण अधिकांश क्षेत्रों में खरीफ की खेती नहीं हो पायी है. सरायकेला-खरसावां जिला में सुखाड़ की स्थिति है. सरकार को जल्द ही इस पर रिपोर्ट देंगे.

खरसावां के खेतों में मवेशियों को चरते देखा गया

कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री त्रिपाठी ने किसानों से भी बातचीत कर खेती के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में खेत सूखे पाये गये. कई जगहों पर खेतों में मवेशियों को चरते देखा गया. किसानों ने बताया कि धान की खेती नहीं हो पायी है. समय पर बारिश नहीं होने के कारण खेतों में धान नहीं लगाया जा सका. इस वर्ष ठीक ढंग से खेतों में फसल का अच्छादन नहीं हुआ है. खरीफ की खेती इस वर्ष नहीं हो पायी है. इस वर्ष सफल नहीं हो पाया है.

Also Read: महिला सशक्तीकरण की मिसाल बनी गुमला की मंजू उरांव हुई सम्मानित, प्रशासन ने एक लाख का KCC लोन किया स्वीकृत

रामगढ़ गांव के खेतों का किया निरीक्षण

श्री त्रिपाठी ने बताया कि खरसावां के रामगढ़ गांव में खेती का आकलन करने पर पाया गया कि अधिकांश खेती योग्य भूमि खाली पड़े हुए हैं. धान की खेती नहीं हो पायी है. वर्तमान समय में हो रही बारिश से भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. धान का फसल लगाया ही नहीं और जा लगा है वहां बारिश की कमी के कारण उपज कैसे होगा. छिंटा विधि से लगाए गए धान के फसल भी सूख गये हैं. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव उपस्थित थे.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version