Jharkhand News: नये साल के दूसरे दिन कोल्हान वासियों के लिए बुरी खबर आयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के सबसे पिछड़े प्रखंड डुमरिया में पदस्थापित अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी की 45 साल की उम्र में निधन हो गया. सोमवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. तीन मार्च, 2021 को राम नरेश सोनी डुमरिया सीओ के पद पर पदस्थापित थे. बाद के दिनों में उन्हें मुसाबनी प्रखंड के सीओ का प्रभार भी सौंपा गया था. सीओ के निधन की सूचना पाकर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें