Dumas Beach: गुजरात के डुमास बीच पर है भूतों का साया, रात होते ही वीरान हो जाती है ये जगह

Dumas Beach: आज हम बात करने वाले गुजरात के भूतिया बीच के बारे में, जिसे भारत का मोस्ट हॉन्टेड जगह कहा जाता है. उस बीच का नाम है डुमास बीच, यहां के स्थानीय लोगा की माने तो शाम होते ही अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं.

By Shweta Pandey | August 21, 2023 1:22 PM
an image

Dumas Beach: पृथ्वी पर इंसान के बीच अदृश्य आत्माएं रहती हैं. इनमें से कुछ बुरी और कुछ अच्छी आत्मा है. आज हम बात करने वाले गुजरात के भूतिया बीच के बारे में, जिसे भारत का मोस्ट हॉन्टेड जगह कहा जाता है. उस बीच का नाम है डुमास बीच, यहां के स्थानीय लोगा की माने तो शाम होते ही अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं.

यहीं नहीं लोगों ने तो यह भी दावा किया है कि डुमास बीच पर आए दिन पैरानॉर्मल घटनाएं होती रहती हैं. गुजरात के इस बीच को भूतों का अड्डा कहा जाता है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर हमेशा लोग चर्चा करते हैं. इसकी कहानियां भी काफी मशहूर है.

वैसे तो डुमास बीच देखने में बहुत ही सुंदर है. लोग यहां लुत्फ उठाने आते हैं. लेकिन दिन ढलने के बाद यहां पर मरे हुए लोगों की आत्माएं भटकती हैं.

रात के समय डुमास एक वीराने में बदल जाती है. इस दौरान यहां पर कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है. इसके आस-पास भी कोई नजर नहीं आता है.

डुमास बीच के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां पर रात के समय घूमने गए टूरिस्ट आज तक वापस नहीं लौटे हैं. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि यह बीच पहले श्मशान घाट हुआ करता था.

डुमास की रेत भी काली है. आज के दौर में भी यहां पर भूत-प्रेत की आत्माएं लोगों को डराती हैं. जिसके कारण इस बीच को भारत का सबसे भूतिया जगहों में शामिल किया गया.

बता दें कि भले ही देश-विदेश से लोग डुमास बीच पर घूमने आते हैं, लेकिन शाम होते ही यह बीच पूरी तरह से खाली जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version