झारखंड के पूर्व CM अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- मौजूदा कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर

अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की दशा बेहद खराब हो गयी है. जिसे बचाना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है.

By Sameer Oraon | September 2, 2023 5:18 PM
feature

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मौजूदा राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टचार चरम पर है. इससे राज्य की छवि खराब हुई है. भाजपा एक बार फिर से राज्य का नेतृत्व कर हालात सुधारेगी. ये बातें उन्होंने डुमरी उप चुनाव के प्रचार में जाने से पूर्व विधायक आवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की दशा बेहद खराब हो गयी है. जिसे बचाना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा केंद्रीय जनजातीय मंत्री ने राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार को सुखाड़ की स्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत है और इस दिशा में वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. क्योंकि राज्य के कई इलाकों में औसत से कम बारिश हुई है.

वन नेशन वन इलेक्शन के विषय पर अर्जुन मुंडा ने अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि अभी इस पर अभी चर्चा शुरू हुई है. 1967 तक यह व्यवस्था देश में लागू थी, लेकिन बाद में यह व्यवस्था धीरे धीरे समाप्त हो गयी. भारतीय जनता पार्टी इस दिशा में कदम बढ़ाने का फिर प्रयास शुरू किया है. क्योंकि हमारी हमेशा से ही प्रगति की पक्षधर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version