बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
ओवैसी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस मुहब्बत की दुकान खोलने की बात करती है, तो दूसरी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन ये कैसा चौकीदार है जिसके रहते हुए चीन ने देश की जमीन पर कब्जा कर लिया और चौकीदार सोते रह गये. कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता उन्हें भड़काऊ भाषण देने वाला नेता बताते हैं, मैं ये बता देना चाहता हूं कि अगर मुस्लिमों के बच्चों की हत्या के विरोध में बोलना भड़काऊ भाषण देना है, तो मैं हमेशा भड़काऊ भाषण दूंगा.
Also Read: VIDEO: बेबी देवी के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन की चुनावी सभा, विपक्ष से सतर्क रहने की अपील
योगी सरकार के कारनामे का किया जिक्र
ओवैसी ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. हाल में वहां एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा सात साल के मासूम बच्चे की पिटाई करवाई गई. वह भी बच्चे से. मारपीट सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि वह बच्चा होमवर्क करके नहीं गया था. इतना ही नहीं पुलिस- प्रशासन बच्चे के अभिभावक को माहौल खराब होने की दुहाई देने की बात कहकर मामले को रफा – दफा करने में जुटे हुए हैं. कहा कि अगर माहौल खराब होता है, तो होने दीजिए. अपने बच्चों के लिए माहौल खराब करना पड़े, तो कीजिये.
राज्य में 60 – 40 नाय चालतो
इसके अलावे ओवैसी ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन कहते हैं कि 60-40, लेकिन राज्य में 60 – 40 नाय चालतो. राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के सीएम घूम- घूमकर यह कह रहे हैं कि राज्य में मॉब लिंचिंग नहीं हो रही है, तो फिर रामगढ़, रांची, गढ़वा और गिरिडीह में मुस्लिमों के बच्चों को मवेशी चोरी के नाम पर कौन पीट- पीट कर मारा है.
Also Read: डुमरी उपचुनाव :1932 खतियान के नाम पर हेमंत सोरेन कर रहे राजनीति, बोले पूर्व सीएम रघुवर दास
गिरिडीह विधायक पर भी साधा निशाना
उन्होंने गिरिडीह विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भेड़िया कहना जरूर भारी पड़ेगा, तब आगामी चुनावों में परिणाम सामने आयेगा. देश की हालात बदलने के लिए तीसरे विकल्प की खोज करना है, तभी देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे का नेता तेलंगाना के सीएम होंगे.
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
ओवैसी ने कहा की नरेंद्र मोदी देश के नहीं, बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री हैं और यह सोचते हैं कि देश के मुसलमान इनके रहमोकरम पर चले. कहा कि नरेंद्र मोदी यह जान ले कि आप हमलोगों पर जितनी गोलियां चलानी है चला लो, हम अपने सिद्धांतों पर ही चलेंगे, न कि आपके कहने पर. कहा कि जितनी गोलियां मारनी है मार लो, आपकी गोली खत्म हो जाएगी लेकिन हमारी सोच कभी नहीं बदलेगी.
Also Read: डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील