Dunki: शाहरुख खान की फिल्म इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं धमाकेदार कमाई, आप भी देखने से पहले जानें

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी सिनेमाघरों में फाइनली रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अगर आप डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि राजकुमार हिरानी की फिल्म देखनी चाहिए या नहीं. तो आइये जानते हैं मूवी के बारे में सबकुछ.

By Ashish Lata | December 23, 2023 5:35 PM
an image

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित ‘डंकी‘ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं.

राजकुमार हिरानी 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के अनोखे कॉन्सेप्ट से लेकर अभिनेताओं के अभिनय तक, आइये जानते हैं क्यों आपको एसआरके की ये मूवी बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए.

पहले कभी न देखे गए अवतार में शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक्शन ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ के साथ 2023 में तीसरी बार स्क्रीन पर वापस आए हैं. हरदयाल “हार्डी” सिंह ढिल्लों के रूप में शाहरुख एक बार दर्शकों को अपनी कॉमेडी, एक्शन और इमोशन से ओवरडोज देने के लिए तैयार हैं.

डंकी की कहानी है मजेदार

डंकी की कहानी पंजाब में एक गांव के दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंग्लैंड जाने का सपना शेयर करते हैं. इनमें से किसी के पास वीजा या टिकट नहीं है. वो लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए गलत रास्ता अपनाते हैं.

राजकुमार हिरानी संग पहली बार शाहरुख खान की बनी जोड़ी

‘डंकी’ सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ जाने-माने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी का पहला पेयरअप है. फैंस उस जादू को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने हिरानी की पिछली फिल्मों जैसे ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’, ‘3 इडियट्स’ की भूमिकाएं ठुकरा दी थीं.

शाहरुख खान और तापसी पन्नू का रोमांटिक सफर

‘डंकी’ में तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. तापसी ने शाहरुख की प्रेमिका मनु का किरदार निभाया है और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक जबरदस्त लग रही है.

‘डंकी’ कास्ट

शाहरुख खान के अलावा फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार और भी है, जिसनी कॉमेडी से दर्शकों का हंसहंसकर माधा घूम जाएगा. इसमें विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर सहित दर्शकों को लुभा रहे हैं.

डंकी के गानों रहे सुपरहिट

डंकी के साउंडट्रैक ने पहले ही धूम मचा दी है. पहला गाना लुट पुट गया अरिजीत सिंह की ओर से गाया गया रोमांटिक नंबर है और यह एक चार्टबस्टर पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. सोनू निगम ने दिल को छू लेने वाले इमोशनल गाने ‘निकले थे कभी हम घर से’ को अपनी दिलकश आवाज दी है.

डंकी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ब्लॉबस्टर मास्पीस फिल्म.. जिसमें शाहरुख खान की जबरदस्त एक्टिंग है और राजकुमार का बेस्ट ह्यूमर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version