Dunki Ticket Booking: 150 रुपये से भी कम में देखें SRK की फिल्म डंकी, ऑनलाइन टिकट बुकिंग का ये है आसान तरीका

SRK's Dunki Movie Ticket Booking Online - अगर आप भी 'डंकी' देखने का मन बना रहे हैं, लेकिन महंगे टिकट से मन मसोस रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं सस्ता मूवी टिकट कहां और कैसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन.

By Rajeev Kumar | December 21, 2023 10:43 AM
an image

Dunki Advance Booking : राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी आज रिलीज (Dunki Movie Release) होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग (Dunki Movie Advance Booking) में टिकट तेजी से बुक हो रहे हैं. डंकी को लेकर शाहरुख खान पहले ही कह चुके हैं कि यह एक पारिवारिक फिल्म है. क्रिसमस (Christmas) के आसपास रिलीज होने से फिल्म के अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद लगायी जा रही है. अगर आप भी ‘डंकी’ देखने का मन बना रहे हैं, लेकिन महंगे टिकट से मन मसोस रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं सस्ता मूवी टिकट कहां और कैसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन.

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में जगह तलाशें

देश के महानगरों में अधिकांश सिनेमाघरों में डंकी के टिकट 300 रुपये से ऊपर चल रहे हैं. कुछ सिनेमाघरों में टिकट की कीमत 1500 से 2000 रुपये तक भी रखी गई थी. अपेक्षाकृत छोटे शहरों में भी टिकट बहुत ज्यादा सस्ते नहीं हैं. इस महंगाई के बीच कुछ मूवी थिएटर्स 150 और 250 रुपये में भी टिकट ऑफर कर रहे हैं. इन थिएटर्स में सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक शो होते हैं. वहीं, सीट की पसंद के आधार पर टिकट की कीमतें 150 रुपये से 200 रुपये हैं. टैक्स के बाद भी टिकट की कीमत 150 रुपये के अंदर है, यानी जेब पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा. आप सस्ता मूवी टिकट ऑनलाइन तलाश कर सकते हैं.

डंकी मूवी का टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

BookMyShow, PayTM और सिनेमा श्रृंखलाओं की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले उस प्लैटफॉर्म पर जाना है, जहां से आप अपना डंकी मूवी टिकट बुक करना चाहते हैं. दूसरे स्टेप में आपको अपना शहर चुनना है है, जहां आप मूवी देखना चाहते हैं. तीसरे स्टेप में सिनेमाघर और समय स्लॉट की जांच कर लें. अपनी आवश्यकता और पसंद के मुताबिक सीटें बुक करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें. इसके बाद, आपको अपने कॉन्टैक्ट नंबर पर एक कंफर्मेशन टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हो जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version