Dunki Vs Salaar Box Office: प्रभास को मात देने में नाकामयाब रहे शाहरुख खान, जानें टोटल कलेक्शन

Dunki Vs Salaar Box Office Collection: राजकुमार हिरानी की ओर से निर्देशित डंकी में शाहरुख खान, बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल हैं. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, सालार में प्रभास, श्रुति हासन हैं. आइये जानते हैं दोनों मूवीज ने कितनी कमाई की है.

By Ashish Lata | January 1, 2024 2:03 PM
an image

Dunki Vs Salaar Box Office Collection: ‘डंकी’ और ‘सलार‘ 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक थीं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया.

‘डंकी’ में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, जबकि ‘सलार’ में प्रभास मेन लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं. देखिए दूसरे रविवार को दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया.

वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘डंकी’ ने शुरुआती अनुमान के मुताबिक 11वें दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने 10वें दिन 9 करोड़ रुपये कमाए और अब 11 दिनों के भीतर इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 188.22 करोड़ रुपये हो गया है.

शुरुआती अनुमान के मुताबिक ‘सलार’ ने 10वें दिन करीब 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसके बाद मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 344.67 करोड़ रुपये हो गया है.

प्रशांत नील ने बॉक्स ऑफिस पर ‘सलार’ के ‘डंकी’ से मुकाबला करने पर बात की थी. उन्होंने ईटाइम्स से कहा, “क्लैश ऐसी चीज नहीं है, जिसे आप चाहते हों, चाहे वह किसी डेब्यू करने वाले एक्टर के साथ हो या भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार के साथ. लेकिन किसी के लिए भी अपनी डेट को किसी और की डेट पर ले जाना बहुत कठिन स्थिति है. हम भी ऐसा नहीं कर सकते थे.”

उन्होंने आगे कहा, “राजकुमारी हिरानी सर मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं. डंकी देखने पर मैं निश्चित रूप से बिक जाता हूं.”

प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन अभिनीत एक्शन-ड्रामा सालार को ‘केजीएफ’ फेम प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है. इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.

जबकि शाहरुख की डंकी में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं.

फिल्म को JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version