Durga ji ki Aarti: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी, तुमको निशिदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी…
Durga ji ki Aarti: शारदीय नवरात्र में दुर्गासप्तशती के पाठ और हवन द्वारा धन, बल, विद्या और बुद्धि की अधिष्ठाता देवी माता की आराधना की जाती है. नवरात्र के नौ दिन मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. देवी दुर्गा को हलवा और पूड़ी का प्रसाद बहुत प्रिय है.
By Radheshyam Kushwaha | October 16, 2023 9:41 AM
Durga ji ki Aarti: आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है. यह दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के द्वितीय शक्ति स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित होता है. नवरात्रि माता दुर्गा की आराधना का सबसे श्रेष्ठ समय होता है. नवरात्र के हर दिन मां के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा की पूजा के बाद आरती जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि आरती के बाद पूजा अधूरी रह जाती है.
मां दुर्गा की पूजा विधि
सुबह उठकर स्नान करें और मंदिर साफ करें.
माता का गंगाजल से अभिषेक करें.
अक्षत, लाल चंदन, चुनरी और लाल पुष्प अर्पित करें.
सभी देवी-देवताओं का जलाभिषेक कर फल, फूल और तिलक लगाएं.