Durga Puja 2023: दुर्गोत्सव पर भूली ए ब्लॉक में इस बार श्रद्धालुओं को बनारस की गंगा आरती का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां दुर्गा पूजा समिति की ओर से इसी थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 10 पंडाें को गंगा आरती उतारते दिखाया जायेगा. वहीं 10 फीट का शिवलिंग और 12 फीट का त्रिशूल भी आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल का निर्माण और विद्युत सज्जा बंगाल के नादिया जिले के कारीगरों द्वारा भूली के चौधरी डेकोरेटर से कराया जा रहा है. पंडाल की लागत नौ लाख रुपए है. वहीं बिजली की सजावट में तीन लाख रुपए व प्रतिमा पर 80 हजार खर्च होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें