Durga Puja 2023: कोयलांचल धनबाद के पूजा पंडाल सज धजकर तैयार हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर रोशन हो गया है. भक्तगण मां के दर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पंचमी तिथि को बंगाली कल्याण समिति व बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ. इसी के साथ मां का पट भक्तों के लिए खोल दिये गये. भक्तों ने मां के दर्शन कर सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की. षष्ठी को मां के कात्यायनी रूप की पूजा की जायेगी. शुक्रवार को षष्ठी तिथि को शहर के लगभग सभी पंडाल का उद्घाटन कर दिया जायेगा. हाउसिंग कॉलोनी व तेतुलतल्ला मैदान के पूजा पंडाल का उद्घाटन सप्तमी तिथि को होगा. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिला परिषद मैदान में आयोजित दुर्गोत्सव के पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमडी बीसीसीएल की पत्नी मिली दत्ता व विशिष्ट अतिथि डॉ गायत्री सिंह, डॉ सविता शुक्ला दास एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पुलिस लाइन की काजल एंड वैष्णवी टीम ने करमा गीतों पर जावा रख मोहक नृत्य किया. आय गेलेय करमा के दिन गे.. गीत पर सभी थिरक उठे. पुरूलिया से आये छऊ नर्तकों द्वारा मोहक छऊ नृत्य किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें