Varanasi News: सिंदूर खेला के बाद महिलाओं ने नम आखों से दी मां दुर्गा को विदाई

काशी के बंगाली समाज की ओर से मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के समय सिंदूर खेला की परंपरा निभाई गई. सोनारपुरा, बंगाली टोला और भेलूपुर समेत अन्य पंडालों में सिंदूर खेला में सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा भाव से माता दुर्गा को सिंदूर चढ़ाया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2021 4:28 PM
an image

नौ दिनों तक शक्ति उपासना के पश्चात अब माता को विदाई देने की बेला है. कोई नगाड़ो की थाप पर तो कोई झांकी के साथ माता को विदाई दे रहा है. दरअसल, वाराणसी में सभी धर्म-परंपराओं को मानने वाले रहते है, इसलिए बनारस को मिनी हिंदुस्तान भी कहा जाता है. नवरात्रि के आखिरी दिन बंगाली समाज की महिलाओं ने मां को सिंदूर अर्पित कर सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया.

काशी के बंगाली समाज की ओर से मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के समय सिंदूर खेला की परंपरा निभाई गई. सोनारपुरा, बंगाली टोला और भेलूपुर समेत अन्य पंडालों में सिंदूर खेला में सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा भाव से माता दुर्गा को सिंदूर चढ़ाया.

बता दें कि बंगाली समाज में सिंदूर की होली खेलने की परंपरा 400 साल से ज्यादा पुरानी है. इस परंपरा को बंगाली समाज के लोग पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाते हैं. महिलाओं ने मां दुर्गा को चढ़ाए गए सिंदूर को अपनी मांग में भरकर एक दूसरे को सिंदूर से रंग दिया.

Also Read: इन शहरों में सबसे धूमधाम से मनाया जाता है दशहरा, जानिए क्या है पौराणिक मान्यताएं, कहां होती है रावण की पूजा

मूर्ति विसर्जन से पहले पंडालों में सिंदूर खेला के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से पति की उम्र लंबी होती है. माता को मिठाई खिलाने के बाद नम आंखों से उनको विदाई दी गई.

इनपुट: विपिन कुमार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version