CM योगी आदित्यनाथ ने ताज होटल में दिया जी20 सदस्य देशों के विकास मंत्रियों-प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज

रात्रि भोज से पहले विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ते का आनंद लिया

By अनुज शर्मा | June 11, 2023 11:06 PM
feature

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम वाराणसी के ताज होटल में जी20 सदस्य देशों के विकास मंत्रियों और प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया. इससे पहले विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ते का आनंद लिया।. जयशंकर 11-13 जून को होने वाली तीन दिवसीय जी20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए शनिवार को वाराणसी पहुंचे थे.

सुजाता ने मंत्री के अपने घर आने पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की. एक मीडियसा एजेंसी से बात करते हुए दलित बूथ अध्यक्ष ने कहा, ‘हम कल से उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. मेरा पूरा परिवार घर की सफाई में लगा हुआ है. मुझे खुशी है कि उनके जैसा शक्तिशाली कोई हमारे घर आ रहा है.”

जी20 प्रतिनिधि 11 जून को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए वाद्य यंत्र बजाए गए. यूएसएआईडी के उप प्रशासक इसोबेल कोलमैन भी हवाईअड्डे पर पहुंचे. भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 विकास मंत्रियों की बैठक 11 जून से 13 जून के बीच वाराणसी में होने वाली है. विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version