Prayagraj News: प्रयागराज के फाफामऊ शांतिपुरम रेलवे फटक करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोहरी गांव रविवार सुबह एक बार फिर चर्चा में आ गया. यह स्थिति कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सेप्टी टैंक के लिए खोदी गई मिट्टी का टीला ढहने से पांच छात्रा घायल हो गई. इस हादसे में तीन छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए बेली अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा उस वक्त हुआ जब छात्राएं स्कूल परिसर में पड़ी मिट्टी हटा रही थीं. वहीं, स्कूल प्रशासन का कहना है कि हादसा सुबह खेलते वक्त हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें