पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर हो रही दुर्गा पूजा शुरू

जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर के तर्ज पर गालूडीह के उलदा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में सोमवार से नवरात्र धूमधाम से शुरू की गई. यहां 500 कलश स्थापित कर बनारस के काशी और जम्मू कश्मीर के कटरा से आए पुरोहितों ने विधि विधान के साथ नवरात्र की पूजा शुरू की है.

By Rahul Kumar | September 26, 2022 2:01 PM
an image

East Singhbhum News: जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर के तर्ज पर गालूडीह के उलदा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में सोमवार से नवरात्र धूमधाम से शुरू की गई. यहां 500 कलश स्थापित कर बनारस के काशी और जम्मू कश्मीर के कटरा से आए पुरोहितों ने विधि विधान के साथ नवरात्र की पूजा शुरू की है. प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा विधि विधान से हुई. कलश स्थापित करने वाले अनेक भक्त उपस्थित हुए.

इनकी रही उपस्थिति

पूजन कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी प्रदीप प्रसाद, पूर्व डीडीसी बी. महेश्वरी,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, नगर विकास के डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण कुमार, घाटशिला के थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता सहायक अभियंता प्रताप माहिती मंदिर संचालन कमेटी के राजकुमार साहू किरण देवी समेत अनेक भक्त उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर नवरात्र का उद्घाटन किया. इसके बाद पुरोहितों ने विधि विधान से पूजा शुरू की.

इनके नेतृत्व में हो रही पूजा

आचार्य कुमुद जी महाराज के नेतृत्व में रितेश, आनंद झा, पीयूष दुबे, राहुल शास्त्री,शिव कुमार झा ,नरोत्तम शास्त्री आदि पुरोहितों ने पूजा शुरू की. पुरोहित राहुल शास्त्री ने बताया कि नवरात्र में 9 दिनों तक माता भगवती की प्रत्येक दिन न मिनी नवीनतम सिंगार होगा नौ रूपों की पूजा होगी काशी और जम्मू कश्मीर से हाय पुरोहित विधि विधान से नवरात्र की पूजा कर रहे हैं यहां कलश स्थापित कर नवरात्रि की पूजा करने वाले को मां भगवती का आशीर्वाद मिलेगा कोई निराश होकर नहीं लौटेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version