पूर्वी सिंहभूम : अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी, पुलिस ने रास्ता अवरुद्ध किया

पुलिस ने बालू खनन रोकने के लिए जेसीबी से रास्ता को कटवा कर अवरुद्ध कर दिया. थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत मिल रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 6:22 AM
an image

बहरागोड़ा के महुलडांगरी स्थित सुवर्णरेखा नदी से बालू खनन को लेकर सीओ भोला शंकर महतो एवं थाना प्रभारी संतन तिवारी के नेतृत्व में शनिवार सुबह में छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस नदी के पास पहुंची, तो घाट पर एक भी वाहन नहीं मिले. पुलिस ने बालू खनन रोकने के लिए जेसीबी से रास्ता को कटवा कर अवरुद्ध कर दिया. थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत मिल रही थी. पुलिस अवैध बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर मालिकों की सूची बना रही है. जल्द ही सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

बालू लदे तीन हाइवा जब्त, माफियाओं में हड़कंप

घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में बालू खनन एवं परिवहन फिर से शुरू हो गया है. इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. शनिवार अहले सुबह घाटशिला की बीडीओ सह सीओ यूनिका शर्मा ने दल बल के साथ पुतड़ू टोल प्लाजा के समीप छापेमारी अभियान चलाकर तीन अवैध रूप से बालू लदे हाइवा को जब्त कर गालूडीह थाना को सुपुर्द कर दिया. वाहनों के चालक ने सीओ को बालू से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. वाहन जब्त होने से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. हाइवा चालक रात में पश्चिम बंगाल के गोपीवल्लपुर से बालू लादकर बंगाल के चालान पर झारखंड में प्रवेश करते हैं. इसके बाद हाइवे होते हुए जमशेदपुर लेकर जाते हैं.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : बच्चों के मेंटल हेल्थ के लिए खेलकूद जरूरी, वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version